ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक
Spread the love

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक
ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक

पूर्ववर्ति आतंकवादी हमलों में चाहे ओ मुम्बई का ताज हमला या दिल्ली के सीरियल ब्लास्ट आदि में शीर्ष नेतृत्व घड़ियाली आँसू बहाते हुए आतंकवादी हमलों की निन्दा करते हुए पाकिस्तान को सबूत देते थे और वह नकारते रहते था , पर आज स्थिति दूसरी है पुलवामा और पठानकोट हमलों का बदला ग्यारहवें और बारहवें दिन ऊरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से लिया

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक
ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक

पहलगांव हमले के पन्द्रहवें दिन ऑपरेशन सिंदूर द्वारा अपनी बहन बेटियों की सिंदूर मिटाने वालों से जबरदस्त बदला लिया गया, जिन्होंने कहा था जाकर मोदी को बोल देनाl इस पर अब यदि पाकिस्तान रिएक्ट करता है तो भारतीय सेना युद्ध के लिए पूर्ण मुस्तैद है l पाकिस्तान का भूगोल खत्म और उसे इतिहास बनाने को तैयार है भारतीय सेना l भारतीय सेना के सौर्य और पराक्रम की जितनी प्रसंशा की जाय कम है, पर केंद्रीय सरकारों की मनो शक्ति और साहस पर सब निर्भर करता है, कि हम उसे सबूत देते हुए जांच के नाम पर ठंढे बस्ते में डालेंगे या उपलब्ध सबूतों के आधार पर कार्यवाही करेंगे l आज पूरे देश में जश्न का माहौल है  भारतीय सेना जिंदाबाद l जय हिन्द
————————————–
ओपरेशन सिंदूर का नाम इसलिए दिया गया क्योंकि विगत दिनों पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की जो निर्मम हत्त्या कर दी गयी जिसके कारण हमारे कितनी माँ बहनो का सिंदूर मांग से उजड़ गया और उनका परिवार तबाह हो गया , भारतीय सेना द्वारा ओपरेशन सिंदूर के तहत इस बार पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया गया है की बहुत दिनों तक पाकिस्तान संभल नही पायेगा,

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक
राजीव रंजन

कल रात का हमला सिर्फ पीओके पर ही नही बल्कि पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर बहावलपुर मे आतंकी ठिकानो को नेस्तनाबूत कर दिया है,भारतीय सेना ने अपनी प्रकरम का परिचय फिर से एक बार दिया है इस बार का यह ओपरेशन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनो का संयुक्त ओपरेशन रहा,आने वाले दिनों मे इस तरह का दुसाहस् जो भी करेगा उसको अंजाम भुगतना पड़ेगा क्युकि देश का सेवक नरेंद्र मोदी है और यह सेवक कभी बिना बदला लिए नही मानता इतिहास गवाह है । आज के दिन मे भारतीय सेना दुनिया की मजबूत सेनाओ मे से एक है, भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद 🇮🇳
———————————-
भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं त्वरित कार्रवाई की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। हमारी सेना दुश्मनों को धूल चटाने के लिए हर तरफ से तैयार है और ऑपरेशन सिंदूर इसका एक ज्वलंत उदाहरण है। भारत के ऊपर जो कोई भी आंखें उठाएगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं।
जय हिंद, भारतीय सेना जिंदाबाद🙏🏻

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक
हरेन्दू शर्मा

————————–
भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए पहलगाम में मारे गए 28 सैलानियों की मौत का बदला ले लिया है। अगर पाकिस्तान ने थोड़ी सी भी हिमाकत करने की कोशिश की तो भारतीय सेना पाकिस्तान का नामों निशान मिटाने का दम रखती है।
भारतीय सेना जिंदाबाद।🙏🙏

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक
दिनेश सिंह थल सैनिक

—————

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने विध्वंसकारी हमला कर पहलगाम के बेटी बहनों की मांग के सिंदूर का बदला लिया।

नए भारत की मजबूत सरकार ने सेना को खुली छूट देकर कहा था की आप उचित समय पर उचित अंदाज में दुश्मनों को जवाब दें। पूरा भारत आपके साथ है। आज भारतीय सेना के फाइटर विमान ने आतंकी ठिकानों को जिस तरह सटीक तरीके से बिना किसी नुकसान के निशाना बनाया पूरी दुनिया भारत के शक्ति का लोहा मान रही है।

ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के पे पूर्व सैनिक
सुशील कुमार सिंह
पूर्व नौसैनिक

हमारे फाइटरों ने पाकिस्तान के किसी भी सिविल क्षेत्र को कोई क्षति नहीं पहुंचाई। यही कारण है कि आज पाकिस्तान के नागरिक भी भारतीय सरकार एवं भारतीय सेना की प्रशंसा कर रही है। अगर पाकिस्तान बदले की भावना से कोई हरकत करता है तो उसका जवाब बहुत विनाशकारी होगा। हम पूरे भारत के लोग सभी राजनीतिक पार्टी भारत सरकार एवं भारतीय सेना के साथ है। और किसी भी विषम चुनौती का सामना करने के लिए पूरा देश तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *