बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग, एनर्जेटिक और डांसिंग स्टार #द चॉकलेटी बॉय 24 April

विवाद जो वरुण धवन से जुड़ा रहा है
Spread the love

बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग, एनर्जेटिक और डांसिंग स्टार #द चॉकलेटी बॉय 24 April

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय, डांसर और अभिनेता वरुण धवन जिनका जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। यानी के आज ही के दिन वरुण धवन का जन्मदिन है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वरुण ने एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज़ खान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। यही वह वक्त था जब उन्होंने इंडस्ट्री को अंदर से जाना और एक्टिंग की बारीकियों को समझा। और फिर आया वो दिन – जब वरुण ने अपना ड्रीम डेब्यू किया।

बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग, एनर्जेटिक और डांसिंग स्टार
बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग, एनर्जेटिक और डांसिंग स्टार

वरुण धवन की ड्रेगन डेब्यू – ” स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर “

सबसे पहला और सबसे पुराना विवाद जो वरुण धवन से जुड़ा रहा है, वो है – नेपोटिज़्म यानि परिवारवाद का। वरुण धवन मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं। 2012 में जब उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया, तो कई लोगों ने कहा कि वरुण धवन को मौका उनकी एक्टिंग से नहीं बल्कि उनके पिता की वजह से मिला।

ptnPTN
certificate h phone m
Nhi
toh certificate apna ptn ka bhej dena priyanka ko
Ruk ja
aur terea sb press ka certificate kaise banaayenge
canva ka assess dediye hain
jjjj]\
बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग, एनर्जेटिक और डांसिंग स्टार

बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग, एनर्जेटिक और डांसिंग स्टार

कंगना रनौत ने भी नेपोटिज़्म पर जब हमला बोला था, तो करण जौहर के प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले वरुण धवन भी घसीटे गए थे। सोशल मीडिया पर कई बार वरुण धवन को ‘प्रोडक्ट ऑफ नेपोटिज़्म’ कहकर ट्रोल किया गया। इसका जवाब वरुण धवन ने अपने एक्टिंग स्किल्स को दर्शाते हुए दिया।

इसके बाद वरुण ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक फिल्में – और ज़बरदस्त परफॉर्मेंस!

– मैं तेरा हीरो

– बदलापुर

– ABCD 2

– दिलवाले

– बद्रीनाथ की दुल्हनिया

और फिर सुई धागा, अक्टूबर, जुड़वा 2, कलंक, जुग जुग जियो जैसी फिल्मों ने उन्हें एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया।

2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। उस समय कई स्टार्स से सवाल पूछा गया – और निशाने पर थे बॉलीवुड के नेपो-किड्स। वरुण धवन भी उस लिस्ट में थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया कि वो सुशांत के लिए कोई पब्लिकली पोस्ट क्यों नहीं कर रहे, वो चुप क्यों हैं? बहुतों ने उन्हें ‘मूक दर्शक’ कहा। बाद में वरुण ने इंस्टाग्राम पर सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, लेकिन तब तक कई लोग मान चुके थे कि वरुण धवन ने पहले चुप रहकर गलत किया।

एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वरुण धवन एक विदेशी महिला फैन को मंच पर किस करते दिखे – और ऐसा लगा कि फैन कंफर्टेबल नहीं थी। लोगों ने इसे ‘कंसेंट’ के उल्लंघन का मामला बताया। वरुण धवन की काफी आलोचना हुई। बाद में आयोजकों ने सफाई दी कि ये साड़ी चीज़े स्क्रिप्टेड थी, लेकिन इस वीडियो की वजह से वरुण धवन की छवि को काफी नुकसान हुआ।

वरुण धवन कई बार ट्रोलर्स से भिड़ते हुए भी दिखे हैं। एक बार जब करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण ने एक अवॉर्ड फंक्शन में ‘नेपोटिज़्म रॉक्स’ कहा – तो लोगों ने इसे सुशांत के बाद के माहौल में बेहद असंवेदनशील बताया। जिसके बाद ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हुई।

हालांकि वरुण धवन का विवादों से नाता रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा ये कोशिश की है कि वो हर बार अपनी गलती मानें। इंडस्ट्री में 10 से ज्यादा साल पूरे करने के बाद भी वो अपनी एक्टिंग, डांसिंग और मेहनत से लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। आज भी वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर स्टार्स में गिने जाते हैं।

वरुण धवन को अब तक कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया है, जैसे:

– स्टारडस्ट अवार्ड – मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर

– आइफा अवार्ड – बेस्ट कॉमेडी रोल

– ज़ी सिने अवार्ड – बेस्ट एक्टर इन अ कॉमिक रोल

और आने वाले समय में ये लिस्ट और भी लंबी हो सकती है।

आज वरुण धवन के जनमदिन के शुभ अवसर पर हम उन्हें ढेर साड़ी शुभकामनाये देते है और कामना करते है की वो ऐसे ही स्वस्थ और ऊर्जावान रहे।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *