ललित मोदी न घर के न,घाट के….

वानुआतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी को दिया धोखा,
ललित मोदी जो काफ़ी सुर्खियों में रहते है , वह मनी लांड्रिंग और टैक्स चोरी के मामले में फंसे हुए है इनके ऊपर हिंदुस्तान में कानूनी कार्यवाही भी चल रही है ।

वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापट ने कहा की उन्होंने यह कदम उठाया क्यूंकि, मुझे बीते साल 24 घंटों में जानकारी मिली है की , इंटरपोल में ललित मोदी को लेकर भारत सरकार की ओर से भेजे गए अलर्ट नोटिस को न्यायिक साक्ष्य के अभाव में 2 बार खारिज किया था ।

7 मार्च को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में ललित मोदी ने अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था । इसकी पुष्टि ख़ुद विदेश मंत्रालय ने कि थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *