सीएम योगी आदित्यनाथ पर रिलीज़ होगी बायोपिक , अनंत जोशी निभायेंगे लीड रोल ;

सीएम योगी आदित्यनाथ पर रिलीज़ होगी बायोपिक , अनंत जोशी निभायेंगे लीड रोल ;
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़िंदगी पर आधारित एक फ़िल्म बनने जा रही है, जल्द ही आप सभी को यह फ़िल्म देखने को मिल सकती है , इस फ़िल्म का नाम ” अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी “ बताया जा रहा है, जिसका पहला लुक जारी किया जा चुका है ।
आपको बता दें, की सम्राट सिनेमेटॉक्स के बैनर तले यह फ़िल्म बन रही है, जो शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग नावेल , “द मोंक हु बिकेम चीफ मिनीस्टर” से प्रेरित है ।

इस फ़िल्म से आप जान पाएंगे की योगी आदित्यनाथ की जिंदगी कितनी इंस्पायरिंग है, और लीड रोल में अनंत जोशी नज़र आने वाले है , साथ ही परेश रावल और दिनेश लाल यादव “निरहुआ” भी अहम किरदार के रूप में नज़र आयेंगे ।
इस फ़िल्म में आपको ड्रामा , इमोशन , एक्शन, और बलिदान का संगम देखने को मिलेगा , साथ ही फ़िल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़े सारे पहलूओं को भी दिखाया जाएगा , इस फ़िल्म को प्रोड्यूस ऋतु मेंगी प्रोडक्शन कर रही है , साथ ही इससे डायरेक्ट रवींद्र गौतम कर रहे हैं ।
फ़िल्म की राइटिंग दिलीप बचन झा और प्रियंका दुबे कर रहे हैं, मीट ब्रदर्स ने इसमें म्यूजिक दिया है । और यह 2025 में ही रिलीज़ होगी, इससे हिंदी , तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा ।
फ़िल्म के मेकर्स ने कहा— योगी आदित्यनाथ के जीवन में काफ़ी चुनौतियां थीं, और इस फ़िल्म में उन्ही घटनाओं को आकर्षक और नाटकीय तरीक़े से पेश किया जायेगा , साथ ही उन्होंने कहा कि यह कहानी उत्तराखंड के एक सुंदर गाँव के एक साधारण मध्यवर्गीय, लड़के की कहानी को चित्रित करता है ; जो बाद में भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है । साथ ही मेकर्स ने कहा हमने इसे एक बेहतरीन अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है ।