क्यूँ महिला एस्ट्रोनॉट्स अपने बाल स्पेस में नहीं बाँधती जानिये कारण. 

Spread the love

क्यूँ महिला एस्ट्रोनॉट्स अपने बाल स्पेस में नहीं बाँधती जानिये कारण.

अक्सर हमने फीमेल एस्ट्रोनॉट्स के तस्वीरों में देखा है की उनके बाल खुले रहतें हैं, जब भी वो स्पेस में होतीं हैं, और हाल ही में US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स के बालों पर कमेंट किया था
” I see the women with the wild hair, good, solid head of hair she’s got, there’s no kidding, there’s no games with her hair. 
मगर एक सवाल इससे लोगों के मन में आया कि आखिर स्पेस में बालों का ख्याल कैसे रखते है और फीमेल एस्ट्रोनॉट्स बिना ग्रेविटी के भी अपने बालों को कैसे मैनेज करतीं हैं ।
जैसे की हमे पता है स्पेस में ग्रेविटी नहीं होती है , इस वजह से बाल हवा में उड़ते नज़र आतें हैं, और धरती पर जैसे रहते हैं वैसे नज़र नहीं आते ; इसलिए फीमेल एस्ट्रोनॉट्स अपने बालों को खुला ही छोड़ देती हैं।  बालों को बांधती नहीं हैं , आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं —
क्यूँ महिला एस्ट्रोनॉट्स अपने बाल स्पेस में नहीं बाँधती जानिये कारण.
क्यूँ महिला एस्ट्रोनॉट्स अपने बाल स्पेस में नहीं बाँधती जानिये कारण. – Priyanka singh

1.वैंटिलेशन सिस्टम

— अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर हवा का प्रवाह नमी को एवापोरेट करने में मदद करता है , जिससे ब्लो ड्रायर की आवश्यकता समाप्त हो जाती है ।

2.पर्सनल परेफरेंस

— बालों को खोलना या बाँधना आपकी मर्जी ओर निर्भर करता है , अगर आप उससे नहीं भी बाँधेंगे स्पेस में तो आपके बाल नीचे नहीं आयेंगे, जैस धरती पर आते है । तो यह आपकी मर्जी पर ही निर्भर करता है की आप ख़ुद को कैसे ग्रूम करना चाहते हैं, अगर बालों को बाँधे या खोलें इससे कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ता ।

3.आसानी से बालों को धोना

— स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स नो रिंस शैम्पू का इस्तेमाल करतें हैं, और तौलिए से पोछ लेते हैं । इससे आसानी होती है क्यूंकि पानी को भी ऊपर की ओर जाने से रोकना होता है, और जितना पानी आपके हाथ लगता है उससे ही बालों को धोना होता है।
इसलिए महिला एस्ट्रोनॉट्स नहीं बांधती है अपने बालों को स्पेस में । क्यूंकि हेयर केयर स्पेस में भी उतनी ही जरूरी है जितनी धरती पे ।
 read more –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *