अपने सपनों को सच करें ,ब्रह्मांड करेगा मदद :

अपने सपनों को सच करें ,ब्रह्मांड करेगा मदद :
Spread the love

अपने सपनों को सच करें ,ब्रह्मांड करेगा मदद :

अक्सर हम जो सपने देखते हैं , उसे हम सच करना चाहते हैं, क्यूंकि हम चाहते है हमारे जीवन से सब कुछ पर्यापत हो, और हमे सारे ऐशों आराम मिले जिंदगी में । और कहीं ना कहीं यह भी सच है की हम जैसे सोचते है जैसे सपने देखते है हम वैसे ही बन जाते हैं, ब्रह्माण्ड भी इससी कोसिस में लगा रहता है की जो भी आप सोचे वो आपके पास आए।  इसलिए सोच और सपने, हमेशा बड़े रखने चाहिए, क्यूंकि जो भी आप करोगे वही आपके पास वापस आयेगा ।
आइए इस लेख में चर्चा करें की कैसे बड़े सपने देख उन्हें सच करें — 
अपने सपनों को सच करें ,ब्रह्मांड करेगा मदद
अपने आप की सुने- Jyoti kumari 

1.अपने आप की सुने —

सबसे पहले सुनिए आपके मन और आपके दिल की , सोचिए की आप जीवन से क्या चाहते हैं, और क्यों आपको बड़े सपने देखने का हक़ है , जो भी आपके मन में है वो आपको जरूर मिलता है बस एक बार अपने आप को सुनने की जरूरत है ।

2.सकारात्मक सोच रखें —

सकारात्मक सोच रखें
सकारात्मक सोच रखें
आपकी सोच सकारात्मक रहेगी तो आप का सफ़र और लंबा होगा , क्यूंकि बड़े सपने देखने वालों को नकारात्मकता की कोई ज़रूरत नहीं । और यही आपको मदद करेगा आपके सपनों को हासिल करने में ।

3.मेहनत करें —

मेहनत करें
मेहनत करें
यह तो साफ़ है की अगर इस दुनिया में कुछ पाना है तो मेहनत से जरूरी कुछ नहीं, क्योंकि बैठ कर तो चीटियों को भी खाना नहीं मिलता । मेहनत करें और आपका प्रयास आपको जरूर मंजिल के करीब ले जाएगा ।
4.सपनों को साँझा करें —
सपनों को साँझा करें
सपनों को साँझा करें
ऐसे बहुत लोग मिलेंगे जीवन में जो आपका मजाक बनायेंगे की , आप बड़े सपने देख रहें हैं, मगर ऐसे लोग भी होंगे जो आपको समर्थन देंगे ,की जो भी आप करेंगे उसमे सफल होंगे वो चाहे सिर्फ़ एक इंसान ही क्यों ना हो; उसका दिया हौसला आपको दूर तक ले जाएगा ।
5.अपनी गलतियों से सीखें —
5.अपनी गलतियों से सीखें

5.अपनी गलतियों से सीखें
बहुत बार ऐसा होता है कि हमारी मंजिल हमसे क़रीब होती है, मगर कहीं कुछ गलत हो जाता है, जिसकी वजह से जो हमे चाहिए वो हासिल नहीं हो पाता । जितनी बार भी हम गिरते हैं ! हम क्यों गिर रहें हैं, यह हमे समझना चाहिए । ताकि सारी गलतियों से हम सीख सके और लक्ष्य की तरफ़ बढ़ सकें ।
बड़े सपने देखना ग़लत नहीं हैं, और उन्हें सच कर दिखाना तो और भी अच्छा होता है , नकारात्मकता से दूर रहें और सकारात्मक सोच के साथ केवल आगे बढ़ने का प्रयास करें , थोड़ी ज़्यादा मेहनत कर आप अपने मंजिल के क़रीब होंगे । और जो लोग इस वक़्त में आपका साथ देंगे वो ही आपके सच्चे समर्थक हैं , तो आप बस विश्वास रखें बड़े सपने देखें और उन्हें सच करें , और जिंदगी में जो चाहिए वो आपके पास होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *